समाचार गढ़, 5 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में जमकर बरसे बादल। आज शहर सहीत कई गावों में जमकर बारिश हुई, श्रीडूंगरगढ़ में लगभग 20 मिनट तक बारिश हुई जिससे मुख्य बाजार सहीत निचले इलाके में पानी भर गया है। गांव लिखमीसर उतरादा में जमकर बरसे बादल। और गांव मोमासर में बारिश के कारण पटवारी परिवार के मकान को नुकसान पहुंचा। छत के ऊपर बना मकान बारिश के कारण गिर गया। मकान का मलबा गली में आ गिरा गनीमत रही की गली में कोई नहीं था नही बड़ा हादसा हो सकता था। इसके कारण बिजली के तार टूट गए जिससे बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। बिजली के तार टूटने से हादसे होने की संभावना बढ़ गई है। गांव जैसलसर में अच्छी बारिश हुई लेकीन गांव से बाहर आने या अंदर जाने वाले अंडर पास में फिर भरा पानी। जिससे हो रही है परेशानी।
प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी स्टेप्स, पढ़ें खास खबर
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में प्रतिभा प्रोत्साहन के लिए गठित श्रीडूंगरगढ़ प्रतिभा विद्या कोष सोसायटी (स्टेप्स) की एक अहम बैठक रविवार को यहां बासनीवाल भवन में आयोजित…