समाचार गढ़। शनिवार को मोमासर गांव में स्व बीरबल ढ़बास की पुण्य स्मृति मे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ की प्रधान श्रीमती सावित्री देवी गोदारा की पूर्व घोषणा अनुसार गाँव के खेल मैदान में प्रधान कोटे से 6 लाख रुपयों की लागत से 15 हाई मास्क लाइट लगवाई गयी थी जिसका स्वीच दबाकर प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर मोमासर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि एव उप सरपंच जुगराज संचेती ने प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा एव साथ आये कांग्रेस नेता विमल भाटी, मनोज पारख, अरविंद पुगलिया का माला ओर साफा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया।
प्रधान प्रतिनिधि ने इस अवसर पर 29 अगस्त से राज्य सरकार की ओर से शुरू हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक में सभी ग्रामीणों को भाग लेने का आव्हान किया, ओर मोमासर के लिये हमेशा प्राथमिकता से विकास कार्य कारवाने की बात कही।
इस मौके पर मोमासर ग्राम के मौजिज लोगो ने भी प्रधान एव अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
इस दौरान तेजकरण सेठिया, मनफूल गोदारा,श्रवण कुमार नाई, बनवारीलाल आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…