समाचार गढ़, 8 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के हाई स्कूल रोड पर स्थित जैन स्टोर पिछले 25 वर्षों से शिक्षा जगत के लिए आवश्यक पठन सामग्री के साथ अपने प्रतिष्ठान द्वारा अन्य सामग्रियों की सेवाएं कस्बेवासियों को उपलब्ध करवा रहे हैं। प्रतिष्ठान के प्रॉपराइटर महेंद्र पुगलिया ने बताया कि उनके जैन स्टोर प्रतिष्ठान पर वर्षों से कस्बे और ग्रामीण अंचल की जनता का भरोसा है और हमारा ध्येय हमारे पास आने वाले ग्राहक की संतुष्टि और वाजिब दाम पर अच्छी क्वालिटी वाली सामग्री उपलब्ध करवाना है। हमारे पास यूनिफॉर्म, स्टेशनरी, टाई, बेल्ट, स्कूल शूज सहित अन्य स्कूल सम्बंधी एसेसरीज की बड़ी रेंज मिलती है। इसके साथ ही स्कूली किताबें, स्कूल बैग, गिफ्ट आईटम, पटाखे मिलते है। आपको बता देवें कि जैन स्टोर अपनी गुणवत्ता और उम्दा व्यवहार के लिए ग्राहकों के मध्य प्रसिद्ध है। कस्बे के ग्राहकों सहित ग्रामीण अंचल से आने वाले ग्राहकों की भीड़ हर वक्त इनकी दुकान पर लगी रहती है जिसका कारण है इनके पास सभी आइटम्स की बड़ी रेंज के होना और साथ में वाजिब दाम और शानदार व्यवहार। तो क्यों न अब हम भी चले जैन स्टोर की ओर।
दिनांक 24 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 24 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि नवमी 07:55 PM 🔅 नक्षत्र हस्त 12:17 PM 🔅…