Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontछात्र की पिटाई के बाद मौत मामला, श्रीडूंगरगढ़ में प्रदर्शन, न्याय की...

छात्र की पिटाई के बाद मौत मामला, श्रीडूंगरगढ़ में प्रदर्शन, न्याय की मांग, सौंपा ज्ञापन

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। जालौर जिले में छात्र इंद्र मेघवाल के साथ टीचर द्वारा मारपीट के बाद ईलाज के दौरान हुई मौत के बाद पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में छात्र को न्याय दिलाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ में भी सोमवार रात केंडल मार्च निकाला गया और आज सर्व समाज के बैनर तले घुमचक्कर पर विरोध प्रदर्शन के बाद उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया है। इससे पहले रैली निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की व पीड़ित परिवार को पच्चास लाख का मुआवजा देने की मांग की गई। प्रदर्शन में प्रकाश गांधी , चेतन भारतीय , रामकिशन गावाड़िया, राजेंद्र स्वामी , संदीप जयपाल , कमल मेघवाल बापेउ, सदाम ,एडवोकेट ओमप्रकाश बरोठिया , एडवोकेट नारायण पंवार , एडवोकेट रामनिवास सिला , खिराज उपनी, गौरव टाडा, आदुराम मेहरा , विवेक लावा , रवि नायक , चुन्नीलाल गांधी , जैकी तुनगरिया सुभाष जावा , मोहमद ताहिर काजी , मोहन , अर्जुन बिग्गा, ओमप्रकाश , अबू साहिल , भागीरथ , श्री राम भोजास , हरिराम , रामुराम उपनी , नारायण ऊपनी , रूघाराम ऊपनी , बाबूलाल रैगर , सुनील रैगर , तखाराम , मूलाराम , किशन , विनोद , राहुल वाल्मिकी , मेघराज , श्रीराम बाबरा , तेजाराम रैगर , मुकेश , गोविंदराम ऊपनी , राजूराम , पवन , विनोद जोगपाल , प्रदीप , सुनील , सुशील मेघवाल मौजूद रहे।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन