
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलमेंट के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता रामेश्रलाल डूडी आज रविवार को क्षेत्र के लिखमीसर दिखणादा गांव में किसान चौपाल का आयोजन करेंगे। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बतााय कि क्षेत्र के किसान आज शाम 6 बजे लिखमीसर दिखणादा में रामेश्वरलाल डूडी से चर्चा करेंगे। डूडी किसानों की समस्या व सुझाव को सीधे सरकार तक पहुंचाएगे।