तेज अंधड़ और बरसात से किसानों के अरमानों पर फिरा पानी किसान कोस रहे ऊपर वाले को
आज शाम को अचानक मौसम में आए बदलाव ने किसानों की नींद उड़ा दी है।शाम होते होते बादल छाने लगे और देखते देखते ही बरसने लगे ।कुछ देर बूंदाबांदी के बीच आए तेज अंधड़ ने किसानों को संभलने का मौका ही नही दिया और खेतो मे इकट्ठी कर रखी गई फसलें फिर से भीग गई है।एकाएक तेज रफ्तार से आए अंधड़ से जनजीवन प्रभावित नजर आया।तेज अंधड़ एवं बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।पहले से ही बरसात से नुकसान झेल रहे किसानों पर मानो प्रकृति पूरी तरह नाराज नजर आ रही थी तेज अंधड़ से खेतो मे काटकर रखी फसल बिखर गई है।किसानों का कहना है कि इसबगोल की फसल पहले से खराब हो चुकी है बची खुची फसल आज आए तेज अंधड़ एवं बरसात से पूरी तरह खराब हो चुकी है।तेज अंधड़ से अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।किसानों ने बताया कि अभी रात होने की वजह से नुकसान का आंकलन कल सुबह होने पर ही पता चलेगा।कई गांवो से बरसात के समाचार भी मिल रहे हैं।