किसान के खोए जरूरी कागजात, हो रहा परेशान आप करे मदद
समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 6 जनवरी 2024। समीपवर्ती गांव सातलेरा के एक किसान के जरूरी कागजात गांव से खेत जाते समय कहीं गिर गए।किसान द्वारा तलाश करने के बाद भी कागजात नही मिल पाने के कारण किसान परेशान हो गया है।किसान ओमप्रकाश पुत्र नानूराम मेघवाल ने बताया कि वो शुक्रवार शाम को गांव से कृषि कुएं पर खेत जाने के लिए रवाना हुआ। उसके पास जेब में पर्स था पर्स में आधारकार्ड,बैंक के कागजात,मोटर साइकिल के कागजात सहित वोटर आईडी कार्ड थे जो गांव से खेत जाते समय रास्ते में कई गिर गए।जिसको तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है।परेशान किसान ओमप्रकाश ने मदद की गुहार लगाई है।अगर किसी को किसान ओमप्रकाश के कागजात मिले तो मोबाइल नंबर 99280 23965 या फिर समाचार गढ़ के कार्यालय में सूचना जरूर दें ।