समाचार गढ़, 24 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव उदरासर में सांप के काटने से एक किसान के बेटे की मौत हो गई है। सहीराम पुत्र पोकरराम जाट ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया की 22 जून की शाम को उसके छोटे भाई रामचंद्र को सांप ने काट लिया। जब पीड़ित को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। हेड कांस्टेबल भगवानाराम को मर्ग की जांच दी गयी है।
दिनांक 28 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 28 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि त्रयोदशी +03:34 AM 🔅 नक्षत्र अनुराधा 10:13 PM 🔅…