समाचार गढ़। गंगा दशमी के मौके पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुखद खबर है , श्रीडूंगरगढ़ से हरिद्वार के लिए “अमित ट्यूर & ट्रेवल्स” द्वारा एकदिवसीय विशेष ट्यूर के लिए यहां से 8 जून को शाम 7.00 बजे विशेष लग्जरी बस 2×2 एसी सेमि स्लीपर व एसी तथा नॉन एसी स्लीपर बस जाएंगी, जिनमे यात्रियों को पूर्ण सात्विक राजस्थानी खाने-पीने समेत तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी व श्रद्धालु गंगा दशमी पर गंगा स्नान के साथ दोनों समय की गंगा आरती का आनन्द ले सकेंगे। बस में सीटें सीमित रहेंगी इसलिए सीटें आरक्षित करवाने व अधिक जानकारी के लिए 7339967401 व 9660801700 पर सम्पर्क किया जा सकता है।