Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontपिछ्ले सात सालों से पहला स्थान हासिल, मिला सम्मान

पिछ्ले सात सालों से पहला स्थान हासिल, मिला सम्मान

Samachargarh AD
Samachargarh AD

ब्लॉक स्तर पर लगातार पिछ्ले सात सालों में योग प्रदर्शन मे पहला स्थान हासिल करने पर मिला सम्मान ।

समाचार-गढ़, 29 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा कालूबास में श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा आयोजित तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के तेईसवें दिन रविवार सुबह योग शिविर में योग प्रभारी योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने बताया। पिछले सात सालों से लगातार ब्लॉक स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के बाल योगीयों जिन्होंने लगातार पहला स्थान प्राप्त कर जनहित में योग की अलख जगाई और योग के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा की इस उपलक्ष में राज्य प्रभारी योगाचार्य ओम कालवा ने इंटरनेशन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का मैडल भेंट कर ज्ञानदीप स्कूल की प्रिंसिंपल योग शिक्षिका अनीता पालीवाल व व्यवस्थापक दुर्गाप्रसाद पालीवाल को सम्मानित किया इनके भव्य सम्मान में योग शिविर में शामिल कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी रमेश प्रजापत, खीयाराम सोनी, तोलाराम पुगलिया, योग माता कंचन लता भनोत, पीएनबी बैंक के हरि प्रसाद भादू की धर्मपत्नी मंजू चौधरी, अंजू पारख ने माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनंदन किया। मंच संचालन में योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने किया। मंच पर योग प्रदर्शन मे पटवारी हरिराम सारण ने भी योग को परिभाषित करते हुए बताया शरीर और मन का संतुलन ही योग है, दामोदर बोहरा, गुड़िया नैन, मुलचंद पालीवाल, बाल योगी योगानंद कालवा रहे। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल को मिला इस सम्मान के लिए कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी गिरदावर चैनाराम चौहान, अनूपचंद पुगलिया, नारायणचन्द डागा, विजय लक्ष्मी पारीक, हरलाल भांभू, जुगल किशोर सोनी, नोरंगलाल स्वामी, प्यारेलाल सोनी, कमल किशोर शर्मा, मंगतूराम सिंघी, गौ सेवक नारायण शर्मा, प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी व कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने आशीर्वाद दिया । अनीता पालीवाल व डीपी सर ने योगगुरू ओम कालवा व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। शिविर में आयोजक समिति द्वारा फल वितरण किए गए।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन