मौहल्ले में गंदे पानी की हो रही जलापूर्ति, अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या जस की तस
समाचार-गढ़, 30 अगस्त 2023। एक ओर जहां सरकारें शुद्ध पेयजल के दावे करती नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर इन दावों की पोल धरातल पर खुलती दिखाई दे रही है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड नं 10 में गत एक महीने से सौ लोग गन्दला पेयजल पीने को मजबूर है और जलदाय विभाग के सामने काफी बार गुहार लगाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। वार्ड के 20घरों में गन्दला पानी आने से वार्डवासियों को मजबूरन टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। आज सुबह समीर भुट्टा, मुन्ना सोलंकी, भादर सोलंकी ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, राजनेता भी सिर्फ वोट के लिए ही दावे करते दिख रहे है। आमजन की समस्या से किसी को कोई मतलब तक नहीं है।










