श्री वीर बिग्गाजी मंदिर से निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा, एक दो तीन चार बिग्मल थारी जै जै कार के नारों गूंजा धड़ देवली धाम, देखें कलश यात्रा के भव्य फोटो
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 18 फरवरी 2024 ( धड़ देवली धाम से गौरी शंकर सारस्वत की रिपोर्ट ) गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के 22 फरवरी को होने वाली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज आज कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया है।रविवार सुबह आठ बजे गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के शौर्य पीठ धड़ देवली धाम से विभिन्न सजीव झांकियो के साथ कलश यात्रा निकाली गई।आसमान से होती फूलो की बरसात के बीच वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान के सदस्यों संतो एवं सिर पर कलश धारण किए मंगल गीत गाती महिलाएं कन्याएं ,सजे धजे सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर, वाहन,डीजे पर बजते वीर बिग्गाजी महाराज के आस्थामय भजनों पर नाचते गाते श्रृद्धालुओ के साथ धड़ देवली धाम से जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो कई गांवो से घूमती हुई पुनः धड़ देवली धाम पहुंची।कलश यात्रा रोही स्थित गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के मंदिर से रवाना होकर बिग्गा,अभयसिंह पूरा, रीड़ी स्थित वीर बिग्गाजी महाराज गांव शीश देवली धाम होते हुए बाना, श्री डूंगरगढ़, सातलेरा होकर बिग्गाजी मंदिर पहुंची। जहां जहां से कलश यात्रा निकली वहां का पूरा वातावरण ही वीर बिग्गाजी महाराज की भक्ति रस के रंग में रंगा हुआ नजर आया। कलश यात्रा मे पूरे रास्ते मशीन द्वारा कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई ।इस दौरान गांवो में ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा का भव्य स्वागत एवं मान मनुहार किया गया।बाना गांव में सरपंच ओमप्रकाश बाना द्वारा कलश यात्रा मे शामिल सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का भोजन करवाया गया।कलश यात्रा मे पुरुष,महिलाएं,बड़े बुजुर्गो सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए । हर तरफ वीर बिग्गा जी महाराज के जयकारों से वातावरण भक्ति रस में डूबा हुआ नजर आया । श्रद्धालुओं द्वारा “एक दो तीन चार बिगमल थारी जै जै कार ” जब तक सूरज चांद रहेगा बिगमल थारा नाम रहेगा “जैसे आस्थामय नारों से धरती अम्बर को गुंजायमान बना दिया।
यहां धड़ देवली धाम में 22 फरवरी को शुभ मुहूर्त में गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की मूर्ति स्थापना की जायेगी। रविवार से यहां अनेक धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं जो मूर्ति स्थापना तक जारी रहेंगे।
वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि यहां 18 फरवरी से शुरू होने वाले मूर्ति स्थापना महोत्सव के इस कार्यक्रम में 11 कुण्डीय महायज्ञ, कलश यात्रा,जागरण,संतो के प्रवचन,के साथ गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज एवं पिथल माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान के भीम जाखड़ ने बताया कि यहां प्रतिदिन भंडारा जारी रहेगा तथा प्रतिदिन संत जसवंत भारती महाराज, संत रविंद्र नाथ महाराज, स्वामी जी त्याग बल्लभ, श्रीकांड सिद्धेश्वर महाराज, स्वामी श्री आदित्य चैतन्य महाराज, संजय पटेल, डॉ इंद्रजीत कौर आदि के प्रवचन भी होंगे ।
मूर्ति स्थापना महोत्सव के पावन उपलक्ष में मंदिर परिसर को विशेष रोशनी की सजावट से सजाया गया है। मूर्ति स्थापना के पावन पर्व को देखते हुए यहां दूर-दूर से वीर बिग्गाजी महाराज के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए आसपास के गांवो के ग्रामीणों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। श्री वीर बिग्गाजी सेवादल के कार्यकर्ता के साथ-साथ आसपास के गांवो के ग्रामीण श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं।
मूर्ति स्थापना महोत्सव में हरियाणा, पंजाब, गुजरात, बाड़मेर,महाराष्ट्र, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, मारवाड़ सहित दूर दराज के गांव कस्बों सहित आसपास के गांव ढाणियों से हजारों की तादाद में वीर बिग्गाजी महाराज के भक्त पहुचेंगे।यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान की तरफ से चाय,नाश्ता,भोजन, ठहरने,सहित मेडिकल सहित इमरजेंसी सेवा की व्यवस्था की गई है।
पुलिस के जवान रहे मुस्तैद – मूर्ति स्थापना महोत्सव के पावन अवसर पर निकाली गई ऐतिहासिक कलश यात्रा को देखते हुए स्थानीय पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ जुटे रहे ।कलश यात्रा रवाना होने से लेकर पूर्ण होने तक श्री डूंगरगढ़ पुलिस के महिला पुलिस कर्मियों सहित जवान व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की दो गाड़ियो के साथ-साथ चलते रहे । श्रद्धालुओं ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्री डूंगरगढ़ पुलिस का आभार जताया।