समाचार गढ़, 22 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्री ओसवाल पंचायत, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा गुरुवार को साध्वी कुंथुश्री जी के सान्निध्य में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले दानदाताओं का सम्मान किया गया। साध्वी कुंथुश्री जी ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि श्री ओसवाल पंचायत, जो एक प्राचीन संस्था है, में कार्यवाहक अध्यक्ष शेखरचंद दुगड़ की अगुवाई में अनेक महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सौहार्द और टीम भावना के साथ संस्था के विकास में निरंतर योगदान देने की अपील की।
समारोह में प्रमुख दानदाताओं के रूप में कटक से मोहनलाल सिंघी, अहमदाबाद से छतरसिंह बोथरा, सिलीगुड़ी से सुमति पारख, और सिल्चर से प्रकाश बरड़िया को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष शेखरचंद दुगड़, मंत्री प्रमोद बोथरा, भंवरलाल दुगड़, कोषाध्यक्ष कमलसिंह झाबक, कार्यकारिणी सदस्य पवन सेठिया, और राजू हीरावत ने दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर दानदाताओं द्वारा किए गए आर्थिक सहयोग का विवरण भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार सेठिया ने किया, जबकि प्रमोद बोथरा ने अंत में सभी का आभार जताया।
समारोह में वरिष्ठ श्रावक चौथमल कोठारी, त्रिलोकचंद हीरावत, मोहनलाल सेठिया, बाबूलाल भादानी, प्रकाश बरड़िया, सुमित बरड़िया, सत्यनारायण स्वामी, रणवीरसिंह खिंची, श्रवण शर्मा, अशोक झाबक, महिला मंडल अध्यक्ष सुनिता डागा, मंत्री संगीता बोथरा सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे।