समाचार गढ़ 9 अक्टूबर 2025 शहर के प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए खुशखबरी — रंगत फाउंडेशन का लोकप्रिय कार्यक्रम “हुनर सीजन-3” अब बस आने ही वाला है। हर बार की तरह इस बार भी मंच मिलेगा हर उस व्यक्ति को, जिसके पास कुछ खास करने का हुनर है।
कार्यक्रम के आयोजक रोशन बाफना ने बताया कि हुनर सीजन-3 दो चरणों में आयोजित होगा। पहला चरण 14 अक्टूबर शाम 4 बजे से आयोजित होगा, जिसमें ड्रॉइंग, पेंटिंग, डेकोरेशन आर्ट, आर्ट वर्क, हैंडीक्राफ्ट, मेंहदी, रंगोली, मेकअप, नेल आर्ट, हेयर स्टाइल जैसी नॉन-स्टेज प्रतियोगिताएं होंगी।
दूसरा चरण 15 अक्टूबर शाम 4 बजे रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में आयोजित होगा, जिसमें नृत्य, गायन, वादन, मिमिक्री, एक्टिंग, कविता, शायरी, ट्रेडिशनल मॉडलिंग, विचित्र वेशभूषा, देव-देवी रूप, बहरूपिया, स्टोरी टेलिंग, जादू, कॉमेडी, साफा-पगड़ी जैसी स्टेज प्रतियोगिताएं होंगी।
टीम सदस्य राजकुमारी व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में शहर की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। मिस मूमल 2023 और सांस्कृतिक आइकन गरिमा विजय को हुनर सीजन-3 का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
कार्यक्रम के सहयोगी संस्थानों में गोकुल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, मंदिर ब्रांड भुजिया एंड नमकीन, खादी ग्रामोद्योग विकास संस्थान, रिषभ कंप्यूटर्स, बोथरा कॉम्प्लेक्स सहित कई संस्थान शामिल हैं।
कुशाल शर्मा ने बताया कि इस बार ऑन स्पॉट एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। इच्छुक प्रतिभागियों को 12 अक्टूबर तक 7014330731 पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। टू मिनट स्टेज शो में केवल 80 प्रतिभागियों को ही अवसर मिलेगा, जबकि नॉन-स्टेज कैटेगरी में प्रतिभागियों की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमारी व्यास, शांति ओझा, कुशाल शर्मा, सोनू त्रिपाठी, कुशल बाफना, शशिराज गोयल, हर्षिता शर्मा, अर्पिता शर्मा, खुशी गहलोत, मयंक सेठिया, मोहित पुरोहित, केशव आचार्य, हितेश छाजेड़ और सुनील शर्मा सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।










