समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान में मौसम बदलते ही फिर से शुरू हुआ योग का क्रेज पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह ने बताया योग हमारी सनातन संस्कृति है जो मानव समाज के लिए अरोग्य के क्षेत्र रामबाण औषधि है। इसका दैनिक दिनचर्या में शामिल होना बहुत ही जरूरी है। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा सहयोगी योग शिक्षक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित का आभार व्यक्त करते हुए तुलसी सेवा संस्थान का आभार जताया इस दौरान मेरुदंड की समस्याओं के समाधान हेतु योग शिक्षक कालवा के मार्ग दर्शन में सुप्त पवनमुक्तासन, सेतुबंध आसन, मर्कटासन, हलासन, चक्रासन, शशंकासन इत्यादि योग आसनों का अभ्यास किया। पटवारी हरिराम सारण, चेनाराम चौहान, पटवारी सीताराम, मनोज कुमार गुसाईं, खीयाराम सोनी, मंजू चौधरी, गुड़िया नैन, अनीता पालीवाल हरि भादू मूलचंद पालीवाल, जानवी गुसाईं सभी योग साधकों ने पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह का योगा क्लास में स्वागत किया।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…