समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़. साहित्यकार रवि पुरोहित को उनके राजस्थानी साहित्यिक अवदान के लिए सार्थक साहित्य संस्थान मुंबई की ओर से ‘मधुकर गौड़ सार्थक साहित्य सम्मान दिया जाएगा। संस्थान प्रतिनिधि पाना देवी गौड़ व कमलेश गौड़ ने बताया कि संस्थान द्वारा इस वर्ष के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई है। इसके लिए कवि, कथाकार, समालोचक, संपादक व अनुवादक रवि पुरोहित को चुना गया है। पुरोहित की बीस से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है और साहित्य अकादमी दिल्ली, राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर, राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर, राजस्थान सरकार, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन कोलकाता, राजस्थान रत्नाकर दिल्ली सहित सौ अधिक संस्थाओं से पुरस्कृत हो चुके हैं। यह पुरस्कार आगामी 9 अक्टूबर को नगरश्री सभागार चूरू में राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष व प्रगतिशील कवि श्याम महर्षि के मुख्य आतिथ्य व भाषाविद समालोचक साहित्यकार डॉ. मदन सैनी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान ग्यारह हजार रुपए, शॉल, सम्मान-पत्र व स्मृति-चिह्न सम्मान स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…