समाचार गढ़, 01 जून, श्रीडूंगरगढ़। इस गर्मी ने कई दिनों से कहर बरपा रखा था। राजस्थान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज व कल धूलभरी आंधी के साथ बरसात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया था। विभाग ने बीकानेर संभाग सहित कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी। आज श्रीडूंगरगढ़ के कई गांवों में बारिश के साथ ओले गिरे। गांव कितासर, बिग्गाबास रामसरा में बारिश के साथ ओले भी गिरे है। बिग्गाबास रामसरा में करीब पांच मिनिट बरसात हुई उसके बाद दो मिनिट तेज हवाए चली। और दुबारा हल्की बरसात के साथ दो तीन मिनिट तक चने के आकार के ओले गिरे। गांव लालासर, जेतासर, धीरदेसर चोटियांन, लिखमादेसर सहित कई गांवों में बरसात हुई। इस बरसात ने गांवों वालो को गर्मी से राहत दिलाई।
मध्यरात्रि के बाद गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, रबी की फसलों को होगा बड़ा फायदा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 27 दिसंबर 2024। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से श्रीडूंगरगढ़ अंचल में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने पहले ही 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक…