समाचार गढ़, 15 जून, श्रीडूंगरगढ़। आने वाली 1 जुलाई को था विवाह, विवाह की तैयारियां के बीच एक परिवार में युवती के गायब होने से परिजन परेशान। युवती के पिता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। युवती के पिता उदाराम निवासी केऊ ने पुलिस को बताया कि उसके एक बेटे व बेटी का रिश्ता सुजानगढ़ तय किया हुआ है। आगामी 1 जुलाई को विवाह होना था। शुक्रवार को दिन में पीले चावल किए और रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया। सुबह परिजन उठे तो उसकी पुत्री घर से गायब मिली। परिजनों ने गांव व रिश्तेदारी में पुछताछ करी पर युवती का कही पता नही चला। पिता ने बताया की युवती अपने साथ अलमारी में रखे 2 लाख नगदी, सोने की टुस्सी, सोने की रखड़ी, चांदी की पायल व तागड़ी ले गई है। परिवादी ने जोधासर निवासी पप्पूराम पुत्र रूपाराम मेघवाल पर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाया। उसने बताया कि आरोपी करीब 6 माह से मेरी पुत्री को तंग परेशान कर रहा है। वह एक दिन हमारे घर आया और मेरी बेटी से विवाह करने की बात कहने लगा इस पर सामाजिक पंच पंचायती भी हुई। अब आरोपी युवती को बहला फुसला कर नगदी व गहनों के साथ भगा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्रसिंह को दी गई है।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…