समाचार गढ़, 4 सितम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के बॉम्बे कॉलोनी के पास स्थित होटल पिंकसिटी में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश किया है। मोहल्लेवासियों की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा और पाया कि होटल में कई प्रकार के जानवरों का मांस मिला। मौके पर बीयर की बोतलें भी थी। पुलिस ने होटल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इस होटल में जिस्मफरोशी का काम भी होता है। पुलिस की यह कार्रवाई करीब रात 9 बजे की गई। मोहल्लेवासियों ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे, तो उन्होंने होटल में दो लोगों को शराब पीते हुए देखा। इस घटना के बाद कुछ लोग थाने भी पहुंचे और उन्होंने समाचार गढ़ को इसकी पूरी जानकारी दी। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान होटल में छानबीन की तो वहां कई पात्र में मीट मिला। शिकायत 112 पर की गई थी, जिसके बाद डीओ लक्ष्मण राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यह कार्रवाई की। पुलिस ने होटल में मौजूद एक व्यक्ति को पकड़ा लेकिन वहां मौजूद मीट को वहीं रहने दिया व दुकान को बन्द नहीं किया गया।
शनिवार 21 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:चतुर्थी, 18:18 तकनक्षत्र:भरणी, 24:38 तकयोग:व्याघात, 11:34 तकप्रथम करण:बावा, 07:42 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:18 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:27चन्द्रोदय:20:44चन्द्रास्त:09:45शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:25 − 07:56यमगण्ड:13:56 − 15:27दूर मुहूर्तम्:22:32 − 22:3422:34…