समाचार-गढ़, 26 अगस्त 2023। सिद्ध समाज ने आरक्षण के लिए मंत्री रामेश्वरलाल डूडी से आज शनिवार को मुलाकात की है। विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, प्रबुद्ध जनों ने इस दौरान डूडी को ज्ञापन देते हुए केंद्र सरकार की ओबीसी आरक्षण सूची में सिद्ध समाज को शामिल करने की अनुशंषा राज्य सरकार द्वारा भिजवाने, राज्य में घोषित छह प्रतिशत अतिरिक्त ओबीसी आरक्षण में सिद्ध जाति को शामिल करने की मांग की है। इस दौरान मंहत भंवरनाथ लिखमादेसर, कुशलनाथ, कुम्भाराम ज्याणी, भगवान नाथ कलवानिया, राधेश्याम सिद्ध, बिरबलनाथ गोदारा बेनिसर, दुर्गनाथ पटवारी, प्रभुनाथ भादू, मूलनाथ जाखड़ और समाज के मोजिज लोग उपस्थित रहे।











