विधायक सारस्वत ने श्री शाकम्भरी माता धाम पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह विधायक में की शिरकत
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने रविवार को कल्याणसर पुराना में श्री शाकम्भरी माता धाम पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने माँ शाकम्भरी के दर्शन कर देश प्रदेश में अमन-चैन और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर दानाराम महिया ने विधायक ताराचन्द सारस्वत सहित मंच पर मौजूद अन्य अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर शिव स्वामी, रामनिवास महिया, श्रीरामनाथ सिद्ध, हनुमान ब्राह्मण, मदन नाई, भगवान सिंह लखासर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…