मोमासर की सुन्दर सफाई व्यवस्था सभी के लिए प्रेरणीय
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़/मोमासर। मोमासर में यत्र, तत्र कूड़ा-करकट बिखरा हुआ नहीं रहता। यहां पूरे गांव में सुन्दर सफाई व्यवस्था रहती है। कचरा संग्रहण के लिए एक ट्रेक्टर, दो सफाई कर्मचारी प्रत्येक गली एवं बाजार में भ्रमण कर यह कचरा संग्रह करता है। इस पर प्रतिमाह लगभग एक लाख रुपये की राशि खर्च होती है। जो यहां के उदारमना भामाशाह श्री सुरेन्द्र पटावरी के द्वारा प्रदान की जाती है। ट्रेक्टर हर घर में एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन पहुंचता है। प्रत्येक गली के लिए समय निश्चित होने से समय पर लोग कुंडों में कचरा भर प्रतीक्षारत रहते हैं। एक प्रेरणीय बात यहां देखने में आई है कि आप प्लास्टिक को अपने घर में इकट्ठा कर इसी कचरा संग्राहक को दस रुपये किलो के भाव से बेच सकते हैं। आम के आम, गुठलियों के दाम। सफाई के प्रति ऐसा उम्दा भाव प्रेरणीय है। कचरे को यहां भोजासर रोड के निकट बने डंपिंग यार्ड के खड्डों में डाला जाता है। यहां बनाने वाली खाद को कोई भी कृषक निशुल्क ले जा सकता है।