समाचार गढ़। शहर में आज सुबह से ही एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी है। जिसके चलते रह-रहकर बादलों की आवाजाही जारी है। सुबह से ही शहर में कभी धूप तो कभी बादलों का आना जान जारी है। जिसके चलते हल्की ठंड का अहसास भी हुआ।
वहीं दूसरी और मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार प्रदेश के 8 जिलों में हल्की बारिश की संभावनाएं है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान की तरफ से आ रहा है। इस सिस्टम के असर से आज जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर के एरिया में भी हल्के बादल छा सकते हैं। इस सिस्टम से हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, सीकर और नागौर में तेज बारिश का अलर्ट है।











