समाचार-गढ़, 30 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जनों को गिरफ्तार किया है। वहीं 48 पव्वे जब्त किए है। रविवार को गश्त के दौरान एसआई सुशीला ने दोपहर को जेतासर में आंगनाबाड़ी पाठशाला के पास शराब बेचने की फिराक में खड़ा था। यहां हरीराम नायक को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में राजवीर व किशन साथ मौजूद रहे।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…