समाचार गढ़, 16 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान पेंशनर भवन उपशाखा में पेंशनर दिवस का आयोजन 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे आयोजित होगा। नानूदेवी चाण्डक स्कूल के पीछे, सरदारशहर रोड स्थित भवन में यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों का विशेष सम्मान किया जाएगा। मंत्री सत्यनारायण योगी ने सभी पेंशनर बन्धुओं से समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया है।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…