समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड के लिखादेसर गांव में एक बिजली टॉवर पर काम कर रहे कार्मिक की मौत नीचे गिरने से हो गई। पुलिस के अनुसार जुगल मेहतो पुत्र कलपु मेहतो उम्र 52 साल जाति मेहतो निवासी बसरीया पीएस विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग झारखण्ड ने मर्ग दर्ज कर बताया है कि झारखण्ड से मेरा सगा भाई भागीरथ मेहतो पुत्र कलपु उम्र 42 साल जाति मेहतो निवासी बसरीया थाना विष्णुगढ जिला हजारीबाग व मैं गांव लिखमादेसर में केईसीईन्टरनेशनल लिमिटेड बिजली टावर का काम कर रहे थे। रविवार को दोपहर 12.30 पीएम पर टावर नम्बर-45ए/3 पर 10 मीटर ऊचाई पर काम कर रहे थे। अचानक मेरे भाई को चक्कर आया और वो निचे गिर गया। जिसको मैं व दशरथ मेहतो व टीम के अन्य सदस्य श्रीडुगरगढ के सरकारी अस्पताल लेकर आये डाक्टर ने निरिक्षण के पश्चात मृत घोषित कर दिया। मेरे भाई ने सेफ्टी बेल्ट लगाई हुई थी। लेकिन हुक बदलने के समय चक्कर आने से अचानक नीचे गिर गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…