समाचार गढ़, 23 मई, राजस्थान। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ़ से 12वीं क्लास के तीनों संकायों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और अब 10वीं क्लास के रिज़ल्ट की तरफ़ सबकी निगाहें लगी हुई हैं। 10वीं कक्षा का नतीजा भी अब अगले सप्ताह तक डिक्लेयर होने की सम्भावना है। ख़ास बात ये है कि पिछले साल के मुक़ाबले इस साल दसवीं बोर्ड के नतीजों के प्रतिशत में इजाफे उम्मीद नजर आ रही है। इसका मुख्य कारण बोर्ड द्वारा अपने पेपर पैटर्न में किये गए बदलाव हैं। कोरोना के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने पेपर पैटर्न में काफ़ी बदलाव किये हैं। जिनमें ऑब्जेक्टिव, फ़िल इन द ब्लेंक और वेरी शार्ट टाइप आंसर वाले सवाल शामिल हैं। इन सब के समावेश से पिछले पाँच सालों से लगातार जिले में 10वीं का नतीजे बेहतर से बेहतरीन होते आ रहे हैं।
ओम योग सेवा संस्था ने छत्तर सिंह बोथरा को संरक्षक पद पर किया सम्मानित
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की देवनारायण कॉलोनी स्थित ओम योग सेवा संस्था में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था की चेयरमैन मंजू देवी…