समाचार-गढ़, 7 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ में लगभग हर मोहल्ले में पेयजल की समस्या है। कस्बे के लोग इस संबंध में लगातार ज्ञापन व प्रदर्शन करते आ रहे है। लेकिन विभाग इस कदर कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है कि इन परेशान आमजन के ज्ञापन व प्रदर्शन इन्हें ना तो दिखाई देते है और ना ही सुनाई देते है। कस्बे के कालुबास वार्ड संख्या 1,2 व 35 में पिछले चार साल से पेयजल की समस्या है लेकिन इसका समाधान आज तक नहीं हुआ है। मोहल्ले के शिवभगवान मालपानी का कहना है कि वे पिछले चार साल से मोहल्ले के लोगों के साथ जलदाय विभाग के चक्कर काट रहे है। लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे है। मालपानी ने बताया कि वे विधायक से लेकर विभाग के अधिकारी व जनसम्पर्क पोर्टल पर भी इसकी शिकायत कर चुके है। लेकिन मोहल्ले की इस पीड़ा को कोई भी दूर करने के लिए राजी नहीं है। छह महीने पहले तक घरों में गंदा पानी आता था, जो कि घुमचक्कर स्थित मैन पानी की टंकी से आता था। लेकिन बाद में हरिजन मोहल्ले से लाइन को जोड़ दिया गया। उसके बाद से कई कई दिनों तक पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है। जब कभी कभार पानी आता भी है तो प्रेशर नहीं रहता। इस संबंध में शिवभगवान मालपानी ने श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर तक विभाग के अधिकारियों को वकील का नोटिस भी भिजवाया लेकिन समस्या जस की जस बनी हुई है। सवाल ये है कि जब पूरे कस्बे से इस तरह की समस्या लगातार बनी हुई है तो आखिर विभाग के अधिकारी पेयजल की समस्या से आम लोगों को निजात क्यों नहीं दिला पा रहे आखिर इसके पीछे उनकी मंशा क्या है?











