योग से मिला नया जीवन सेवानिवृत शिक्षक खंडेलवाल को और हताश निराश रोगियों के लिए बन रहे प्रेरणा स्रोत : प्रदेश अध्यक्ष कालवा
समाचार-गढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर प्रभारी योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया सेवानिवृत्त वाणिज्य संकाय के शिक्षक मोहनलाल खंडेलवाल जो लंबे समय से कस्बे की राजकीय रूपा देवी स्कूल और हाई स्कूल में अपनी सेवाएं प्रदान की कालवा ने बताया कि आदरणीय गुरुदेव को लीवर में सूजन, किडनी में स्टोन, कानों का बहना, आंखों का मांस बढ़ना, दोनों पैरों में सुनापन, माइग्रेन की वजह से भयंकर सर मे दर्द, अस्थमा इत्यादि रोगों से पीड़ित होने के बाद एलोपैथी का दस साल उपचार लेने के बाद में कोई समाधान नहीं निकला तो योग की शरण ली और अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करते हुए भ्रामरी प्राणायाम और अनुलोम विलोम प्राणायाम साथ ही सभी सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कर धीरे धीरे सभी रोगों से छुटकारा पा लिया साथ ही जो लोग असाध्य रोगों से पीड़ित हैं और वो अपनी जिंदगी से हताश, निराश, उदास है उन सभी के प्रेरणा स्त्रोत बनकर सभी को योग से जुड़ने का आह्वान कर रहे हैं। शिविर प्रभारी ओम कालवा ने बताया कि तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया खंडेलवाल ने आयोजक समिति व योगगुरू ओम कालवा का आभार व्यक्त किया।