समाचार गढ़, 15 जून, श्रीडूंगरगढ़। अनूपगढ़ के रायसिंहनगर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पुलिस ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां 30 करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई है। BSF ने ड्रोन के जरिए पहुंची हेरोइन को बरामद किया है। समेजा पुलिस ने 6 किलो हेरोइन जब्त कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। समेजा SHO विकास बिश्नोई कार्रवाई में जुटे है।
गांव 44 PS और बरूवाला के मध्य हेरोइन की तस्करी हुई. जहां हेरोइन की खेप लेने पहुंचे तस्कर मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने 30 करोड़ की हेरोइन को बरामद किया है। साथ ही समेजा पुलिस, BSF और CID का इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा जारी है।