समाचार गढ़, 2 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़/मोमासर। युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी संघ प्रभा जी ठाना 3 के सानिध्य में महापर्व पर्यूषण का दूसरा दिवस स्वाध्याय दिवस के रूप में तेरापंथ भवन मोमासर में जिसका विषय है आध्यात्मिक का प्रवेश द्वार “स्वाध्याय’ का आयोजन भव्य रूप में किया गया साध्वी संघ प्रभा जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा की स्वाध्याय मस्तिष्क का रसायन ही नहीं अपितु आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण सूत्र है विश्व के अनेक महापुरुष इसके द्वारा साधारण से असाधारण बने हैं स्वयं को जानना ही स्वाध्याय का मौलिक का अर्थ है भगवान महावीर ने कहा स्वाध्याय के द्वारा ज्ञानावरणीय कर्म क्षय होते हैं वर्तमान युवा पीढ़ी में मोबाइल, लैपटॉप,कंप्यूटर आदि के द्वारा भौतिक ज्ञान तो बढ़ रहा है किंतु आध्यात्मिक विद्या के बिना मानसिक शांति नहीं मिल सकती स्वाध्याय चित की एकाग्रता का आमोध साधन है इसी क्रम में साध्वी विधि प्रभा जी ने स्वाध्याय दिवस पर अपने विचार रखते हुए स्वाध्याय को तप स्वाध्याय को जीवो की वीराधाना में प्रायश्चित रूप गाथाओं का वर्णन करते हुए स्वाध्याय की आगम के आधार पर विवेचना की ! इसी कड़ी में साध्वी प्रांशु प्रभा ने जीवन री पोथी पढ़णे हित स्वाध्याय दिवस है सुखकारी मधुर स्वर लहरी से वातावरण को स्वाध्यायमय बना दिया कार्यक्रम में रतनगढ़ से पधारे हुए कमल जी बैद ने अपनी अभिव्यक्ति दी आड़सर एवं मोमासर के श्रावक श्राविकाओं की सराहनीय उपस्थिति रही कल अभिनव सामायिक का भव्य आयोजन किया जाएगा।
हड्डियों से लेकर आंखों तक, पूरे शरीर के लिए फायदेमंद विटामिन से भरपूर सब्जी, जो बनाए आपको फिट और तंदुरुस्त
समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 21 सितम्बर 2024 पालक एक बेहद पौष्टिक हरी पत्तेदार सब्जी है, जिसे नियमित रूप से खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट की…