Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontपॉजिटिवस्व. विजयपाल गोदारा पहलवान को दी श्रधांजलि, बड़ी संख्या में विशिष्टजन हुए...

स्व. विजयपाल गोदारा पहलवान को दी श्रधांजलि, बड़ी संख्या में विशिष्टजन हुए शामिल, छात्रावास के विकास का आह्वान।

Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD

स्व. विजयपाल गोदारा पहलवान को दी श्रधांजलि, बड़ी संख्या में विशिष्टजन हुए शामिल, छात्रावास के विकास का आह्वान।

श्रीडूंगरगढ़। 2 अप्रेल 2023। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में पहलवान के नाम से अपनी पहचान बनाकर जनजन में लोकप्रिय हुए स्व. विजयपाल गोदारा की 24वीं पुण्यतिथि पर तेजा मंदिर में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में अनेक जनप्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवी, समाजसेवी, साहित्यकार व उपखंड के अनेक गांवो से गणमान्य नागरिक पहलवान को पुष्पाजंलि अर्पित करने पहुंचे। विशिष्ट वक्ताओं ने पहलवान की स्मृति में क्षेत्र में पहली बार आयोजित कुश्ती दंगल के आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए विशेष बनाने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि पहलवान विजयपाल के जीवन से धैर्य और संघर्ष की सीख युवावर्ग लेवें जो कुश्ती के लिए ही नहीं बल्कि जीवन के हर मोड़ के लिए जरूरी है। वक्ताओं ने तेजा मंदिर में छात्रावास के विकास के लिए सभी से भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया। इस दौरान पहलवान को पुष्पाजंलि अर्पित करने विधायक गिरधारीलाल महिया, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, पूर्व प्रधान सुरजमल चौधरी, पूर्व प्रधान दानाराम भामूं, पूर्व प्रधान भागुराम सहू, पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, श्यामसुदंर आर्य, श्याम महर्षि, भाजपा नेता विनोद गिरी गुसाईं व तोलाराम जाखड़, कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू, समाजसेवी श्रीगोपाल राठी, डॉ विवेक माचरा, सोहनलाल ओझा, कोडाराम भादू, तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मण खिलेरी, कॉ अशोक, ठाकरमल प्रजापत, लकेश चौधरी, सत्यनारायण स्वामी, किशनाराम गोदारा, नारायणनाथ सिद्ध, धाई देवी, डॉ एमपी बुढानिया, भीखाराम सांगवा, विशाल स्वामी, श्रवणकुमार भामूं, संतोष गोदारा, जसवीर सारण, नंदराम सारण, रामकिशन तर्ड, सुशील सेरड़िया, प्रभूराम बाना, चांदराम चाहर, सहीराज जाट सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। सभी ने पहलवान विजयपाल गोदारा को श्रद्धाजंलि दी व दंगल के आयोजन की प्रशंसा की।



Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन