समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तुलसीराम चोरड़िया ने आज बीकानेर में सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवा कर समस्या समाधान करने की मांग की। उन्होंने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों की जांच के लिए अनेक उपक्रम नहीं है जो उपलब्ध करवाने की मांग की। पशुओं का अखाड़ा बन चुके बस स्टेण्ड काफी दूर होने के कारण राहगीर वहां जाना नहीं चाहते, अधिकारीगण से रिपोर्ट मंगाकर कस्बे के बीचो-बीच महावीर कीर्ति स्तंभ के पास वन विभाग की जमीन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बस स्टैंड बनाने, श्रीडूंगरगढ़ तहसील का सबसे बड़ा गाँव व ज्यादा आबादी होने के कारण मोमासर को उपतहसील का दर्जा देने, श्रीडूंगरगढ़ में राज्य सरकार द्वारा ड्रेनेज स्वीकृति पर आभार प्रकट करते हुए कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने, गौशालाओं में अनुदान राशि में बढ़ोतरी की करने, श्रीडूंगरगढ़ साहित्यिक व सांस्कृतिक नगरी में टाउन हॉल का निर्माण कराने के अलावा श्रीडूंगरगढ़ तहसील में पीने के पानी की भयंकर किल्लत है इसके समाधान के लिए नहरी मीठा पानी की योजना की स्वीकृति की मांग भी की।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…