
समाचार गढ़, 22 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में मंगलवार शाम सोशल मीडिया फेम जाह्नवी मोदी के सरेराह किडनैप होने से हड़कंप मच गया। बाजार से मां पुष्पा के साथ लौटते वक्त बाइक सवार अज्ञात लोगों ने जाह्नवी को धक्का देकर कार में डालकर फरार हो गए। घटना से मां बेसुध हो गईं और गली के लड़कों ने इसे पहले वीडियो शूट समझा, लेकिन सच जानने पर दौड़े, तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस ने एएसपी के नेतृत्व में जांच तेज कर दी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। नितिन नाई, शिवप्रसाद तावनियाँ और राजेन्द्र प्रसाद स्वामी सहित लोगों ने रोष जताते हुए किडनैपरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। क्षेत्र में बेटियों और महिलाओं में भय का माहौल है।