समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आज एक मंद बुद्धि युवक को उनके परिजनों से मिला दिया। इसके लिए हैड कांस्टेबल सेवाराम को खासी मशक्कत करनी पड़ी है। हैड कांस्टेबल सेवाराम ने बताया कि 7 मार्च से 32 वर्षीय मंद बुद्धि युवक कुंदन उर्फ नरेंद्र पुत्र गणेशाराम चौबे, निवासी नयागांव बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ से गायब था। यह गत 24 अप्रैल को श्रीडूंगरगढ़ के गांव रिड़ी में था। ग्रामीणों ने युवक के लावारिश स्तिथि में मिलने की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस युवक को थाने लेकर आई। युवक को वहाँ रखकर उसके परिवार व पते के बारे में जानकारी जुटाई ओर परिजनों से सम्पर्क साधा गया। परिजनों से संपर्क साधा गया तो पता चला कि युवक की गुमशुदगी थाना कसडोल में दर्ज थी। उसके बाद आज मंद बुद्धि युवक के परिजन श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुँचे। पुलिस की मौजूदगी में उन्हें युवक को सुपुर्द किया गया।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…