समाचार-गढ़, 19 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलचासर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में 10वीं-12वीं बोर्ड में 80% से ऊपर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी राजाराम सुथार ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सफलता हासिल करने के लिए खूब मेहनत करनी चाहिए। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित करने से दूसरे विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। समाजसेवी अशोक सुथार ने 12 वीं बोर्ड में परीक्षा में गायत्री बुड़िया (88%), हर्षिता शर्मा (86.60%),प्रीती सैन (84.40%), शिवानी (83.80%),राधा सुथार (83.20%),रेवंती (82%), एवं दसवीं बोर्ड में विमला को 81.83% अंक प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह एवं चांदी का सिक्का भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलचासर के विधार्थी ब्रह्मानंद शर्मा,कुणाल सिंह एवं दसवीं बोर्ड के दिनेश गोयल को भी स्मृति चिन्ह के साथ चांदी का सिक्का भेंट कर सम्मानित किया गया। शाला की प्रधानाचार्या श्रीमती सावित्री पूनियां ने आगंतुकों का आभार जताया।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…