श्रीडूंगरगढ़। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की जोर आजमाइश लगातार जारी है। भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत क्षेत्र के युवाओं से रूबरू होंगे। शुक्रवार रात्रि कालुबास में युवाओं कि एक बैठक रखी गई जिसमें युवाओं को अलग अलग ज़िम्मेवारी दी गई ओर युवाओं कि माँग पर श्रीडूंगरगढ़ में एक एतिहासिक युवा स्नेह मिलन का आयोजन तय किया गया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत युवाओं से सीधा संवाद करेंगे ओर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
इस आयोजन के लिए स्थान माहेश्वरी भवन आडसर बास तय किया गया है। आयोजन दीपावली के अगले दिन राम राम के दिन शाम को 6 बजे रखा गया है सन्तोष बोहरा व श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि युवाओं के लिए सभी मोहल्लों में कार्यकर्ताओं को अलग अलग ज़िम्मेवारी दी गई है।
बैठक में श्याम सुन्दर जोशी,विक्रम सिंह पार्षद,पवन रामसिंह जागीरदार,उपाध्याय,जगदीश गुर्जर, लोकेश माली पवन व्यास,महादेव,रणजीत बोहरा,महेन्द्र पारीक,युवा मोर्चा के मनोज गुर्जर,विमल,पवन व्यास,हरिप्रसाद,कुनणनाथ,प्रदीप नाथ,आईदान,योगेश, छोटू पारीक श्रवण, शंभु,हंसराज, अनिल, गोविन्दसिंह,राजेश,सुखदेवसिंह, योगेश, मनिष,शिवप्रसाद तांवणियां,किशनपुरी,भरत,श्याम,ओर तोलियासर के लखवीर,गिरधारी, अनिल,जितेन्द्र,विक्रमसिंह, पवन,महेश, रघुवीरसिंह, मनिष, महेन्द्र, बाबुलाल, पवन, मदन, चन्द्रशेखर सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्तिथ रहे आने वाली 13 तारीक को युवा स्नेह मिलन के कार्यक्रम को भव्य बनाने का संकल्प लिया।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…