समाचार गढ़, 13 अगस्त 2025। तारातरा मठ के महंत एवं विधायक प्रतापपुरी महाराज बुधवार को जयपुर पब्लिक स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और छात्रों से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी ही देश का असली भविष्य है, इसलिए उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत और बौद्धिक रूप से प्रखर बनने का प्रयास करना चाहिए।

महाराज ने बच्चों को मेहनत को जीवन का मूलमंत्र अपनाने और भारतीय जीवन दर्शन से जुड़े संस्कारों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी, ताकि आदर्श और जिम्मेदार नागरिक तैयार हो सकें। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया और इसे वर्तमान समय की सबसे अहम आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा, “हर घर का हर व्यक्ति पर्यावरण के प्रति सजग बने, पौधे लगाए और उनकी देखभाल करे, तभी आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित कल संभव है।”

इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के देहात जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाई, पृथ्वीराज राजपुरोहित सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय के संचालक कुंभाराम घिंटाला ने प्रतापपुरी महाराज का शॉल और पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया, वहीं एमडी चंद्रमुखी घिंटाला ने सभी मेहमानों के प्रति आभार प्रकट किया।











