समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए आज थानाधिकारी अशोक विश्नोई एक्टिव नजर आए। वे टीम के साथ मेन मार्केट पहुंचे और बेतरतीब खड़े वाहन चालको से इस इस वाहन खड़े नहीं करने को लेकर समझाईस की। कस्बे के मैन बाजार की सड़कों पर पिछले काफी समय से वाहन हर कहीं पर खड़े करने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर कई बार यातायात व्यवस्था सुधार की मांग भी आमजन द्वारा की गई थी। ऐसे में थानाधिकारी ने टीम के साथ पैदल राउंड लगाकर वाहन चालकों व दुकानदारों से समझाईस की और यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा। थानाधिकारी विश्नोई ने कहा की बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बाजार से घुमचक्कर सड़क मार्ग के बीच में बने डिवाइडर के बीच में खड़े वाहनों के टायरों की हवा भी निकाल दी गई।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…