समाचार गढ़ 4 जुलाई 2024 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालू रोड स्थित सनातन शमशान भूमि में बने शनि मंदिर में चोरी की घटना होने की खबर सामने आई है। सनातन शमशान भूमि के मंत्री बाबूलाल सोनी एवं मोहल्ले के श्याम सुंदर पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि शमशान के अंदर उत्तर दिशा में शनि मंदिर बना हुआ है जिसमें दानपात्र रखा हुआ था। अज्ञात चोरों ने दानपात्र को पाइप सहित उखाड़ दिया। शमशान में ही पीछे की साइड दानपात्र को ले जाकर दानपात्र में से राशि निकाल कर दानपात्र वहीं पर छोड़ गए। मंत्री सोनी ने बताया कि इस श्मशान भूमि में इससे पहले भी तीन बार चोरियां हो चुकी है। अब इस मामले में मंत्री बाबूलाल सोनी व श्याम सुंदर पारीक पुलिस थाने पहुंचे हैं और घटना की लिखित रिपोर्ट दी है। बता दें कि सनातन शमशान भूमि में हो रही चोरियों एवं इसी मोहल्ले में पहले भी हुई चोरियों को लेकर मोहल्ले के लोगों में काफी रोष है।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…