समाचार गढ़, 8 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कल सुबह बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, 220 केवी जीएसएस श्रीडूंगरगढ़ पर 33 केवी ओजी फीडरों की मुख्य लाइन के आवश्यक रखरखाव कार्य किए जाएंगे। इस कारण गुरुवार सुबह 6:30 बजे से 9:00 बजे तक लगभग ढाई घंटे का शटडाउन रहेगा। इस दौरान 33 केवी बींझासर, लखासर, बापेऊ, ऊपनी, जोधासर, सिटी फीडर और गुसाईंसर बड़ा सहित कई फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन फीडरों से जुड़े सभी गांवों और कृषि कनेक्शनों की सप्लाई प्रभावित होगी। विभाग ने आमजन से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।










