समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 14 नवंबर 2024
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 14 नवंबर 2024। सातलेरा से गौरी शंकर सारस्वत की रिपोर्ट
कबीरदास की एक पंक्ति है कि चिड़ी चोंच भर ले गई नदी न घटियों नीर दान करया धन ना घटे कह गए दास कबीर की इस पंक्ति को सार्थक करते हुए श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा के पंडित स्वर्गीय पूर्णाराम जी तावनियां परिवार के भामाशाह एवं युवा कारोबारी जगदीश प्रसाद तावनिया पुत्र स्वर्गीय जेठाराम जी तावनिया परिवार द्वारा सातलेरा गांव की श्री शिव गौ शाला में एक कमरा एवं रसोई घर बनाने की घोषणा की गई है।जिसको मुहूर्त रूप देते हुए आज सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में तावनिया परिवार द्वारा भूमि पूजन कर शुभ मुहूर्त में पंडित सत्यनारायण तावनियां के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कमरा व रसोई घर की नींव रखी गई।सातलेरा गांव के ग्रामीणों द्वारा कुछ समय पहले ही आपसी सहयोग से इस गौ शाला की स्थापना की गई थी तथा सहयोग राशि इकट्ठा कर बड़े टीन शेड का निर्माण करवाते हुए गौ शाला का संचालन शुरू किया गया था इस गौ शाला में एक बड़ा कमरा एवं रसोई घर की कमी खल रही थी इस कमी को पूरा करते हुए तावनियां परिवार आगे आया और एक कमरा एवं रसोई घर बनाने की घोषणा की गई।गुरुवार को स्वर्गीय जेठाराम जी तावनियां परिवार के भामाशाह एवं युवा कारोबारी सूरत प्रवासी जगदीश प्रसाद तावनिया द्वारा भूमि पूजन कर शुभ मुहूर्त में नींव रखी गई।ग्रामीणों ने भामाशाह एवं युवा कारोबारी जगदीश प्रसाद तावनिया का आभार जताते हुए गौ शाला की इस कमी को पूरा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । गौरतलब है कि भामाशाह जगदीश प्रसाद तावनिया द्वारा पहले भी गांव में सार्वजनिक कार्यों में अपना सार्थक योगदान दे चुके हैं।सूरत प्रवासी जगदीश प्रसाद तावनिया वर्तमान में युवा कारोबारी के रूप में सूरत में कारोबार करते हुए परचम लहरा रहे हैं।इस अवसर पर वीर बिग्गाजी मंदिर के पूर्व पुजारी एवं तावनियां परिवार के वयोवृद्ध मालाराम तावनियां, जगदीश प्रसाद तावनिया, सत्यनारायण तावनियां, बजरंगलाल तावनियां, नौरतमल तावनियां, हंसराज तावनियां, हरिराम जी मंदिर के पुजारी मालाराम तावनियां, जगदीश प्रसाद कत्थक, खेताराम जाखड़, गिरधारीलाल जाखड़, खुमाराम जाखड़, देवाराम जाखड़, गुलाबाराम बंजारा सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।