समाचार गढ़, 21 जनवरी, श्रीडूंगरगढ़। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कल सोमवार को है। इसको लेकर श्रीडूंगरगढ़ में उत्सव का माहौल है। कस्बे के मंदिरों, सार्वजानिक भवनों व बाजार की गलियों-मुख्य चौराहों को रंग बिरंगी लाइटों, फ़रियो, झंडों से सजाया गया है। पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने बताया कि देर रात्रि तक विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कस्बे के मंदिरों व मुख्य मार्गों पर रंगोली बनाई जिससे कस्बे के ये स्थान और सुंदर लगे। वहीँ उन्होंने कस्बे के नागरिकों से भी अपील की है कि सभी रामलला के इस धार्मिक आयोजन से जुड़े और इन धार्मिक स्थानों, सजावट किए स्थानों पर पहुँचे और जगमगाती रोशनी, रंगोलियों को देखकर आंनद का अनुभव करें। देर रात तक पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा के साथ विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुन्दर जोशी, मंत्री संतोष बोहरा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, बजरंग दल जिला संयोजक, वासुदेव सारस्वत, लालचंद प्रजापत, बलबीर राजपुरोहित, अनील भार्गव, मुकेश भार्गव, विष्णु नाई, महेंद्र अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…