समाचार-गढ़, 14 अगस्त, (मालाराम महिया)सूडसर। दुलचासर से बेनीसर के मार्ग पर अभी सड़क बनने का कार्य चल रहा है और इस दुलचासर -बेनीसर सड़क मार्ग के ऊपर से 11 केवी बिजली लाइन गुजर रही है। इस लाइन के तारों को एक लकड़ी के बलिये के सहारे बंधे हुए है। हाईटेंशन लाइन के तारे लकड़ी के सहारे बांधकर कसे व ऊंचे किए गए है। जो जोखिमपूर्ण है और कभी भी यह लाइन हादसे का कारण बन सकते है। किन्तु डिस्कॉम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यह बानगी देखिए की गांवों में घरेलू बिजली लाइन के लटकते व ढ़ीले तारों की समस्या कर कहीं है। किन्तु डिस्कॉम तो हाईटेंशन लाइन को लेकर भी उदासीन व लापरवाह बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने डिस्कॉम को लकड़ी के बलिये को हटाकर यहां पर सीमेंट का खंभा लगाने की मांग की है।










