श्रीडूंगरगढ़ में युवा संवाद कार्यक्रम कल, अमेरिका से आएंगे पंकज ओझा, युवाओं से करेंगे सीधा संवाद
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। विश्व सार्थी ट्रस्ट के संस्थापक व ड्यूश बैंक अमेरिका के डायरेक्टर पंकज ओझा बुधवार को आडसर बास पहुंचकर युवाओं से सीधी बातचीत करेंगे। भाजपा बीकानेर संभाग सोशल मीडिया संयोजक कोजुराम सारस्वत ने बताया कि 19 नवंबर को वार्ड 33 में दोपहर 12.30 बजे “युवा संवाद कार्यक्रम” आयोजित होगा। इस दौरान ओझा युवाओं से करियर निर्माण, नेतृत्व विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व पर चर्चा करेंगे। एडवोकेट बजरंग तावनियां ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत और पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।










