समाचार गढ़, 15 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। बारिश के मौसम के साथ ही गांवो शहरों में पेड़ पौधे लगाएं जा रहे है। कालु बास के युवाओं ने मिलकर सनातन श्मशान भूमि में पेड़ पौधे लगाएं। इन युवाओं दौरा पीपल, नीम, टाली, बड, के पेड़ पौधे लगाएं गए साथ ही इन्हें ढकने के लिए जालिया भी लगाई गई। इस दौरान धीरज सैन, अर्जुन सैन, गोपाल पारीक, आशीष पारीक, बाबू सुथार मौजूद रहे।
समाचार गढ़, 15 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं हरियाळो राजस्थान के तहत शनिवार को सरदारशहर रोड़ स्थित प्रजापति समाज छात्रावास भूमि पर पौधरोपण किया गया।प्रजापति छात्रावास समिति के सचिव रामचन्द्र छापोला ने बताया कि राजस्थान में चल रहे पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को छात्रावास भूमि पर सैंकड़ों पौधों का रोपण किया गया। समिति के उपाध्यक्ष मोहनलाल मिनोठिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर समाज के गौरधन छापोला,नंदकिशोर बासनीवल,रमेश प्रजापत,रामानंद प्रजापत,रमेश बासनीवाल,शिव कुमार सुवटा, कमल सारस्वत,योगेश कंसारा, योगेश झंवर,आमीन चेजारा,हरिप्रसाद बासनीवाल,रामस्वरूप बासनीवाल,नारायण लखेसर,मूलचंद स्वामी,विनीत मिनोठिया, श्यामसुंदर प्रजापत,शिव मिनोठिया,धर्मसिंह राजपूत,रोहन प्रजापत, विशाल गहलोत, चंदू सांसी,नन्दिनी बासनीवाल एवं सरपंच सहीराम नायक ने सहयोग किया।