
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़:- छात्र संगठन एसएफआई ने 53 वां स्थापना दिवस आज दिनाक 30 दिसंबर को अंबेडकर भवन में आयोजित किया, झंडारोहण तहसील अध्यक्ष गौरव टाडा ने किया, कार्यक्रम में सैंकड़ों एसएफआई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, एसएफआई ने अपने पूर्व छात्रनेताओं का स्वागत किया कार्यक्रम में एसएफआई प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, राजस्थानी कोमेडिया रवि सुथार, राजस्थानी कॉमेडियन मांगीलाल सुथार,जिलाध्यक्ष सुनिल राहड पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुल्तान डूडी, पूर्व छात्रसंघ महासचिव सोम शर्मा,किसान नेता मोहन भादू, रामेश्वर लाल बाहेती माकपा शहर अध्यक्ष, सरपंच सुनील टेऊ ,पूर्व तहसील अध्यक्ष बीरबल पूनिया, प्रकाश गांधी, विजय प्रकाश जिला सचिव,आदि नेताओं ने एसएफआई के गौरवशाली 53 साल के इतिहास,बलिदान, संघर्षों साझा किया वक्ताओं ने कहा कि एसएफआई एकमात्र संगठन हैं जो हर वक्त संघर्षों में आगे मिलती है,और वैज्ञानिक प्रगतिशील दृष्टिकोण रखती है।जिला उपाध्यक्ष विवेक लावा, तहसील सचिव गोपी पुनिया ने कार्यक्रम सफल के लिए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया




