समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़:-राजस्थान में खेल जगत में इन दिनों लड़के और लड़कियां दोनों ही खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को लोहा मनवा रहे है। राज्य में अलग अलग जिलों में जिला खेल प्रतियोगिताओं के बाद अब करौली जिले में आयोजित राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ की बेटियों ने 14 वर्षीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल किया है। बता दें कि इस 14 सदस्यीय टीम में 10 बालिकाएं गांव लिखमीसर उत्तरादा वहीं 4 बालिकाएं बादनूं गांव की निवासी है यह बहुत गौरव की बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने तक का ये सफर सफल हुआ है जिसमें टीम के कोच ओमप्रकाश भूवाल की भी अहम भूमिका रही है जिन्होंने ऑफ फील्ड पर रहकर टीम को सपोर्ट किया और सही गाइडेंस उचित कोचिंग और कठिन परिश्रम के माध्यम से पूरी टीम को आज यह मुकाम हासिल करवाया है। प्रतिभाशाली बेटियाँ नेशनल तक का सफर तय कर रही है और उम्मीद है कि आगे चलकर यही बेटियाँ भारतीय टीम में देश का गौरव जरूर बढाएगी। टीम के सपोर्टिंग स्टाफ में लेखराम जी ज्याणी, रामकिशोर जी, हरीराम जी, सीताराम जी, शारदा जी भागीरथ जी सुधार, रामनिवास जी आदि इस दौरे में शामिल रहे और टीम को उचित सानिध्य प्रदान किया।
श्रीडूंगरगढ़ में महिला मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान शुरू
समाचार गढ़, 21 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ में पंचायत समिति के वीसी कक्ष में आयोजित विशेष बैठक में उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उमा मितल ने विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के…