
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़:-आज श्रीडूंगरगढ़ में ग्राम पंचायत ई-मित्र प्लस संचालक संघ श्रीडूंगरगढ़ की कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें मिडिया प्रभारी भवानी सिंह ने बताया की जिला अध्यक्ष श्री हेतराम जी सियाग, जिला सचिव बाबूलाल जी व व्यवस्था मंत्री किसना राम भादू की मौजूदगी में श्रीडूंगरगढ़ कार्यकारिणी गठित की गई उसमें ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास जी गोदारा, उपाध्यक्ष रामनिवास जी जाखड़, सचिव ओमप्रकाश जी पूनिया, महासचिव घनश्याम जी, महामंत्री हुकमाराम जी चाहर, संगठन मंत्री हरिराम जी गोदारा, व्यवस्था मंत्री जगदीश जी खिलेरी, मीडिया प्रभारी भवानी सिंह, प्रचार मंत्री बजरंगदास, सलाहकार मंत्री रणजीत मेघवाल, कोषाध्यक्ष रुघा राम जी मेघवाल को कार्यभार दिया गया


