समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ का 11 वर्षीय नीरज मीणा पुत्र देवेंद्र मीणा शाम 5 बजे से घर से ट्यूशन की ओर निकला लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा। घर वाले बहुत परेशान है। नीरज मीणा झंवर बस स्टेंड के पास रहता है और वही नजदीक ही ट्यूशन जाता है रोजाना समय पर आता है लेकिन आज अभी तक घर नहीं आया। नीरज के पिता देवेंद्र मीणा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि कोई नीरज को अगर कही देखे तो थाने में संपर्क करें। उन्होंने थाने में भी संपर्क कर गुमशुदगी लिखवाई है।
संपर्क करे। 9785091701